जयपुर में कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED का छापा पड़ा है। PACL घोटाले में शामिल होने के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। प्रताप सिंह ने इसे राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, 'हमें किसी का डर नहीं है। पूरा सर्च करवाएंगे, पूरा कोऑपरेट करेंगे अधिकारियों को।' कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED की कार्रवाई का विरोध किया है। आपको बता दे की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया, पिछले कुछ महीनों में राजस्थान में कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ ED और IT विभाग की कार्रवाई की गयी है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि क्या ये कार्रवाई विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए की जा रही है।